संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत

By: Izhar
Jul 07, 2022
205


सेवराई : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के मनिया गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। परिवारजनों ने दहेज  हत्या का आशंका जताते हुए ससुरालजनों के खिलाफ गहमर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। 

जानकारी अनुसार गहमर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री कृति (21 वर्ष) की शादी थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी डॉ कामेश्वर प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार के साथ विगत 27 अप्रैल को की थी। शादी के समय दहेज में ससुराल जनों द्वारा बुलेट गाड़ी की मांग की गई थी समय पर गाड़ी ना मिल पाने पर बुलेट की जगह पर एक दूसरी गाड़ी दहेज में दिया गया। जिसको लेकर आए दिन ससुरालजन बचे पैसे की मांग कृति से किया करते थे। गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे कृति के पिता के मोबाइल पर ससुराल जनों ने फोन करते हुए कहाकि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे तो पुत्री कृति का शव बेड पर लिटाया गया था। पिता संजय कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष के द्वारा कृति की बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है जबकि बाथरूम महज 6 फीट ऊंचा है और उसमें फांसी लगाने वाली ऐसी कोई चीज नहीं मिली। दहेज के लिए उत्पीड़न करने को लेकर पुलिस को तहरीर देते हुए मृतका के पिता संजय कुमार ने मृतका कृति के पति प्रवीण कुमार, ससुर डॉ कामेश्वर, सास, ननद, देवर और एक अन्य सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। गहमर निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?