गांव के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन कोटा निरस्त कराने के संबंध में

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2022
204


जमानिया :  (गाजीपुर) बहादुरपुर के प्रधान गोविंद कुशवाहा ग्राम पंचायत बहादुरपुर विकासखंड जमानिया के द्वारा व गांव के अन्य लोगों के द्वारा दिया गया एसडीएम महोदय को ज्ञापन सूत्रों के मुताबिक 30, 6, 2022 को ग्राम पंचायत बहादुरपुर के कोटेदार केशव राम की मनमानी और गलला  ना बांटने के संबंध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम महोदय को कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की मांग में उन लोगों ने कोटे को निरस्त कराने के संबंध में ज्ञापन दिया और बताया के 12 जुलाई को कार्रवाई ना होने पर हम धरने पर बैठने के लिए बाधित होंगे व इस कि सूचना   पूर्ति निरीक्षक अधिकारी गाजीपुर ,उपजिलाधिकारी जमानिया जिला अधिकारी गाजीपुर को अवगत कराया गया गांव के लोगों में बढ़ा आक्रोश है कोटेदार केशव राम की सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान निरस्त कराने की कृपा करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?