सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत , क्षेत्र में कोहराम मचा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2022
228

सेवराई : (गाजीपुर) सरकार द्वारा आई नई सेना भर्ती को लेकर जहां एक तरफ देश में युवाओं द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कई युवा केंद्र सरकार के इस तुगलकी फैसले से आहत होकर अपनी जान तक दे दे रहे हैं। सेवराई तहसील क्षेत्र के नगदिलपुर में सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी होते ही आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई हैं। परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर थाना अन्तर्गत सेना में भर्ती के लिए रोज की तरह कामाख्या धाम- नगदीलपुर रेवतीपुर बाईपास सड़क पर साथियों के साथ दौड़ लगा रहा एक युवक गिरकर बेहोश हो गया। आनन फानन में दौड़ लगा रहे युवक के अन्य साथियों ने उसे नजदीकी नर्सिंग होम मे पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रेवतीपुर थाना के नसीरपुर गांव निवासी कृष्णा चौधरी उर्फ झब्बू (19) सेना भर्ती के तैयारी के लिए रोज की भांति साथियों के साथ सड़क पर दौड़ लगा रहा था। वह अभी कुछ दूर ही दौड़ पाया था कि अचानक उसे चक्कर आ गया और वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। यह देख साथ में दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने इसकी सूचना घर वालों को देते हुए गांव के नजदीकी निजी नर्सिंग होम ले गये। जहां जांच उपरांत डाक्टरों ने युवक मृत घोषित कर दिया। युवक के मृत होने की सूचना मिलते ही परिवारी जनों सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया हर कोई घटना को सुनकर हतप्रभ रह गया। मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। पिता नंदकिशोर चौधरी रेलवे से रिटायर होकर घर पर ही खेती बारी करते हैं। परिवार के सभी सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है। गांव सहीत मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे थे। मृतक के परिजनों ने युवक का दाह संस्कार कर दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?