विश्व महासागर दिवस के उपलक्ष्य में एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता एवं स्वच्छता रैली निकाली गई

By: Izhar
Jun 08, 2022
228

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के चंद्रशेखर जी स्मारक महाविद्यालय पर बुधवार को 91 यू०पी० बटालियन के समादेश अधिकारी के निर्देशानुसार विश्व महासागर दिवस के उपलक्ष्य में एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता एवं स्वच्छता रैली निकाली गई।

महाविद्यालय परिसर से रैली को महाविद्यालय के मुख्य लिपिक सूर्य प्रकाश बिट्टू एवं एनसीसी प्रमुख ए०एन०ओ०/सी०टी०ओ धनन्जय कुमार ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओ में सुजाता कुमारी प्रथम, नीरज कुमारी द्वितीय, और करिश्मा वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। जागरूकता रैली अभियान के तहत कैडेटों ने जैव विविधता, खाद्य सुरक्षा, पारिस्थतिकी संतुलन, जलवायु परिवर्तन, सामुद्रिक संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग इत्यादि विषयों पर प्रकाश और मानव जीवन में समुद्र से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कैडेटों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संजय गुप्ता,मु०परवेज, जितेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, कैडेटों में अमरजीत,बजरंगी,अमन,भोला,रोशन,मनीष,अजय,करिश्मा,आँचल,श्वेतारोशनी,प्रियंका चौरसिया,काजल,अंकिता, खुशी,आदि की भूमिका सराहनीय एवं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?