चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया

By: Izhar
Jun 08, 2022
211

सेवराई : (गाजीपुर) ग्राम सेवराई में चकबंदी प्रक्रिया चालू रखा जाए या ना रखा जाए के संबंध में पूर्व निर्धारित तिथि व समय पर बुधवार दोपहर रामलीला मैदान सेवराई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चकबंदी और सहायक चकबंदी अधिकारी तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित मौके पर किसानों से पूछताछ की गई तथा चकबंदी प्रक्रिया चालू रखने के संबंध में मात्र कुछ व्यक्तियों द्वारा अपना समर्थन दिया गया जबकि काफी मात्रा में लोग इस बात पर राजी है की चकबंदी प्रक्रिया सेवराई की निरस्त कर दी जाए।

उनका यह कहना है की चकबंदी कुछ व्यक्तियों द्वारा जो दबंग किस्म के हैं। अपने फायदे के लिए गरीबों के खेतों को अच्छी मालियत वाली जमीनों को अपने नाम करा लेंगे तथा गरीब किसानों को कम मालियत की जमीन चकबंदी अधिकारियों से मिलकर दे देंगे। इसलिए बड़ी मात्रा में किसानों द्वारा चकबंदी प्रक्रिया का ना हो इसके लिए सहमति व्यक्त की गई। मौके पर उपस्थित किसानों के मंतव्य को रिपोर्ट सहित आख्या जिलाधिकारी महोदय को भेजी जाएगी। जिसका निर्णय होने पर किसानों को अवगत कराया जाएगा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मौके पर पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी तथा चौकी इंचार्ज सेवराई के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहे। इस बाबत एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकांश किसानों व भू स्वामियों ने चकबंदी प्रक्रिया ना होने के पक्ष में अपनी सहमति जताई। जिसकी रिपोर्ट हस्ताक्षर युक्त कॉपी के साथ जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। चकबंदी होने अथवा ना होने की अंतिम निर्णय जिलाधिकारी महोदय द्वारा लिया जाएगा। इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष यादव, आकाश सिंह कक्कू, गुड्डू सिंह, मधुसूदन सिंह, रामनाथ सिंह, अरुण सिंह, नन्हे सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?