आशा और ईएमटी के सहयोग से एंबुलेंस में हुआ प्रसव

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 01, 2022
234

ग़ाज़ीपुर :108 एंबुलेंस और 102 एंबुलेंस लगातार अपनी सेवा के माध्यम से पूरे प्रदेश में लोकप्रियता हासिल करती जा रही है। जिसके चलते अब हर व्यक्ति के जुबान पर 102 और 108 एंबुलेंस का नाम है। इसी के तहत ग्राम सभा परसनी कला ब्लाक सादात से आशा कार्यकर्ता सुनीता विश्वकर्मा के द्वारा 102 नंबर पर फोन किया गया । बताया गया की महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित है उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना है। जिसकी जानकारी पर पायलट और ईएमटी तत्काल बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे।

102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता के द्वारा 102 नंबर को फोन करने के बाद 102 नंबर की गाड़ी को पायलट अमित कुमार एवं ईएमटी राकेश कुमार के द्वारा बताए गए लोकेशन पर परसनी कला गांव में पहुंचे। जहां से प्रसव पीड़ित महिला रानी पत्नी प्रदीप कुशवाहा उम्र 26 वर्ष को लेकर तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण ईएमटी ,पायलट और आशा कार्यकर्ता सुनीता विश्वकर्मा के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया । उसके पश्चात नजदीक के सब सेंटर माहपुर में जच्चा एवं बच्चा को भर्ती कराया गया। जहां पर तैनात एएनएम/सीएचओ ने जच्चा और बच्चा को देखकर सुरक्षित बताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?