स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

By: Izhar
May 31, 2022
218

सेवराई : (गाजीपुर) गहमर थाना क्षेत्र के फरीदपुर स्कूल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गया।

जानकारी अनुसार प्रभात राजभर पुत्र शिव कुमार राजभर उम्र 30 भदौरा गांव निवासी किसी कार्य से दिलदारनगर जा रहे थे सभी फरीदपुर उस स्कूल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर में बाइक कि अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार स्कॉर्पियो की ऊपर से होते हुए नीचे गिर गया जोरदार टक्कर की आवाज सुन आसपास के मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई मौजूद लोगों द्वारा स्कॉर्पियो की रुकवाने की बहुत प्रयास किया गया लेकिन स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया मौजूद लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए पास में ही मौजूद प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवराई पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?