पत्रकारिता दिवस पर यूनाइटेड मीडिया ने किया कार्यक्रम का आयोजन

By: Izhar
May 30, 2022
198

गाजीपुर : लहुरी काशी मैरिज हॉल में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के तरफ से पूर्वांचल के 20 जिलों के जिला अध्यक्ष सहित गाजीपुर जनपद के सभी तहसीलो, व ब्लाक,अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेंद्र यादव की अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजित हुआ। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष पूर्ण तरीके से खबरों का संकलन करना चाहिए और खबरों में अपना एक विश्वसनीयता बनाए रखे और अधिक से अधिक छोटी-छोटी खबर पर भी  पकड़ बनाएं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जैसा आप समाज को दिखाएंगे वैसा वह देखेंगे तो आप हमेशा राष्ट्र समाज हित को देखते हुए कार्य को स्पष्ट तरीके से करो और पत्रकार हमेशा संगठित होकर  कार्य करें ।किसी पत्रकार का निंदा या कोई समस्या आती है तो पत्रकारों को मिलकर समस्या का समाधान करें। वही इंद्रजीत सिंह, राम आशीष शर्मा  और  प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि आज बहुत से पत्रकारों की शिकायत आती है कहीं न कहीं से ऐसे पत्रकारों को एसोसिएशन नहीं रखेगा और ऐसे लोगों से दूर रहने की जरूरत है। अधिकारियों की चाटुकारिता से भी कोसों दूर रहें ।अपने खबरों का संकलन अधिकारी से लेकर ग्रामीण स्तर के लोगों तक बेहतर तरीके से करें हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश के जनपद के 20 जिला अध्यक्षों को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाराणसी धीरज गुप्ता ,गाजीपुर कमलेश यादव, चंदौली धर्मेंद्र सिंह, मऊ विजय कुमार यादव, बलिया प्रवीण तिवारी, मिर्जापुर भरत लाल मौर्या, सोनभद्र राजेश कुमार , जौनपुर संदीप सिंह, भदोही प्रदीप मिश्रा, कौशांबी महेंद्र तिवारी, देवरिया दीपक कुमार मिश्र,  बृजेश तिवारी, कानपुर ओम श्री मिश्रा, कुशीनगर रामाशंकर सिंह, वाराणसी धीरज गुप्ता, गोरखपुर अनिल यादव, आजमगढ़ मनोज दुबे ,वाराणसी विक्रांत बहादुर सिंह (मंडल अध्यक्ष )अलावा गाजीपुर जनपद के तहसील अध्यक्ष कासिमाबाद मोहम्मद बिलाल जखनिया रमेश सोनी मोहम्मदाबाद रविंद्र कुमार यादव जमानिया आजाद सिंह सैदपुर  मोहम्मद इसरार सदर गाजीपुर नीरज यादव सेवराई सत्यानंद उपाध्याय ,आजमगढ़ मंडल के उपाध्यक्ष हैदर, वाराणसी मंडल के जफर जी, और हैदर अली सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। अगले क्रम में वही जनपद के 16 ब्लॉक में सारे ब्लॉक अध्यक्षों को सम्मानित किया गया जिनमें से विजय बाबा करंडा, छोटू यादव सदर, सुशील यादव बिरनो, नरेंद्र राय मोहम्मदाबाद, विमल यादव भावर कोल, संदीप गुप्ता जमानिया, सुशील तिवारी रेवतीपुर, आशुतोष आनंद कासिमाबाद, आनंद मरदह, रोहित चौबे ब्रायलर, फैजल सिद्धकी देवकल,  अनिल वर्मा सैदपुर, विवेक विक्की भदौरा, सोमनाथ यादव सादात, उल्लास यादव मनिहारी, उपेंद्र कुमार जखनिया के साथ गाजीपुर नगर क्षेत्र से जयंत यादव को नगर अध्यक्ष बनाया गया। उपस्थित पत्रकारों में राजू पांडे, विजय कुमार, आशीष गुप्ता, ज्योति सिंह, प्रियंका सिंह, राम मूरत यादव, आकाश शर्मा, विजय बाबा, श्याम भवन चौहान, रमेश चंद गुप्ता, अमन चौधरी, आनंद कुमार, मनोज सिंह कुशवाहा, अखिलेश कुमार गहलोत, शैलेंद्र कुमार, आशीष कुमार यादव, रोहित यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव, राघवेंद्र सिंह खरवार, संदीप गुप्ता, श्रीकांत विश्वकर्मा, शैलेंद्र कुमार यादव, विनोद यादव, घनश्याम सिंह, अखिलानंद, रुदल यादव, शैलेंद्र कुमार, राधेश्याम यादव, दिनेश कुमार, आदित्य कुमार, अतुल, दूधनाथ यादव, राम अवध, अनिल कुमार वर्मा, रजनीश कुमार, अखिलेश कुमार, अजय मिश्रा, उपेंद्र कुमारआदि पत्रकार उपस्थित रहे ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?