संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव

By: Khabre Aaj Bhi
May 16, 2022
180

गाजीपुर : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बखरां गांव निवासी अरविंद राम आयु 35 वर्ष पुत्र स्व०सुभग राम  उसका ससुराल के सिवान में ही संदिग्ध अवस्था में आज शव मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर भुड़कुड़ा पुलिस पहुंच गई और तफ्तीश में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के दुल्लपुर थाना क्षेत्र के  रहने वाले अरविंद नाम की ससुराल भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर गांव में था।जानकारी के अनुसार 15 मई की शाम को वह अपने माँ से मिलने बखरां गांव गया था,युवक की माँ अपनी बडी बेटी कमली के साथ एक दिन पुर्व ही दिल्ली चली गयी थी। इसके बाद वह ससुराल चला आया।जहां उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिवान में गेहूं कटे खेत में मिला. पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी सोनम देवी सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने इसे हत्या बता कर थाने में तहरीर दी। मृतक ससुराल में ही रहता था।पुत्र के मौत की खबर सुनते ही माँ और बडी बहन गाजीपुर के चल पडी है।कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल तहरीर मिली है।पुलिस जांच में जुट गई है ं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?