पायलट व एमपी के सहयोग से एंबुलेंस में जन्म हुआ बच्चे का

By: Izhar
May 12, 2022
184

ग़ाज़ीपुर : 108 एंबुलेंस जो आपातकाल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। जो इन दिनों वरदान साबित होता दिख रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मनिहारी ब्लॉक के सुल्तानीपुर गांव से एक फोन आया। जिसके बाद पायलट व ईएमटी को लेकर बताए गए लोकेशन पर पहुंचा। जहां से गर्भवती को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिकपुरा छपरी पहुंचे। यहां पर एएनएम के द्वारा गर्भवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद एंबुलेंस सैदपुर के लिए चल दिया। रास्ते में पीडा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।108 एंबुलेंस के सैदपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिकपुरा छपरी से जब एंबुलेंस गर्भवती संजना कश्यप को पायलट राधेश्याम और ईएमटी वकील चंद एंबुलेंस से लेकर सैदपुर के लिए चले तो सैदपुर ब्लॉक के होली पुर गांव के पास प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर एंबुलेंस को रोक दिया गया।ईएमटी वकील चंद व पायलट राधेश्याम तथा घर की महिलाओं की सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया जिसके बाद जच्चा-बच्चा को सैदपुर में भर्ती कराया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?