भारतीय रेडक्रास समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2022
266

रक्तदान महादान, इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं: श्रीराम चौहान


by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : भारतीय रेडक्रास समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खलीलाबाद में किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता, भारत सरकार के पूर्व मंत्री, खजनी विधनसभा के विधायक श्रीराम चौहान ने फीता काट कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में धनघटा विधायक गणेश चौहान उपस्थित रहे।

 पूर्व मंत्री व विधायक श्रीराम चौहान ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।श्री चौहान ने कहा कि दुनिया में रक्त का दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही हो सकती है। रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं है।

 शिविर को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक गणेश चौहान ने रेडक्रॉस सोसाइटी उतर प्रदेश के प्रबंध समिति के सदस्य रामकुमार सिंह की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए आप सभी की जितनी प्रशंसा किया जाए कम है। आप सब निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में सतत प्रयत्नशील हैं। जो समाज के लिए अनुकरणीय है।


 शिविर के आयोजक व प्रथम रक्तदाता प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, (सदस्य प्रबन्ध समिति इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश) ने अपने सम्बोधन में रेडक्रॉस सोसाइटी के क्रिया कलपों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य युद्ध और प्राकृतिक आपदा जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ितों की मदद करना है। उन्होनें कहा कि रेडक्रॉस संस्थापक को पहला नोबेल शांति पुरस्कार सन 1901 में मिला था। इसके बाद इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी को मानव सेवा के लिए तीन बार नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। रेडक्रास ने इस वर्ष की थीम "मानव दयालु बने" तय की है। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है साथ ही लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है।  सोसाइटी लोगों को कैंसर, एनीमिया, थैलीसीमिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के तरीके के बारे में जागरूक करने का कार्य करती है।

  इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. ए.के.सिन्हा, वरिष्ठ चिकित्सक डा. ओ.पी.चतुर्वेदी, डा.आनंद प्रकाश मिश्रा, डा.सोनी सिंह, वन्दना गुप्ता, श्याम सिंह समाजसेवी, नित्यानंद त्रिपाठी, अखिलेश कुमार,रंजना,अरुण पाण्डेय,अभिषेक सिंह,राहुल सिंह, संजय सिंह, वीरेंद्र चौहान, विजय चौहान सहित अनेक संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?