(सिद्धार्थनगर संवादाता)
उत्तर प्रदेश: सिध्दार्थ नगर के खेसरहा विकास खंड मे आने वाले बनकटा प्रथम ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय के लिए आने वाले कच्चे रास्ते पर बरसात होने के कारण रास्ते पर कीचड़ होने के करण स्कूल में आने वाले छोटे छोटे बच्चों को भारी परेशानिया झेलनी पड़ रही है
जिसके कारण बच्चों स्कूल आने में भी आनाकानी करते है जिससे घर के लोग बच्चो के भाविष्य को लेकर परेशान है क्या प्रशासन इस समस्याओं को जान कर अनदेखी कर रहा है यही है विकास कार्य जब कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार उस सरकार विकास कार्य को लेकर दावे को पोल खोल कर रख दिया है ।
जब कि सरकार प्रथामिक विद्यालय की विकास कार्य मे कई अरबो खरबो रुपये लगा चुकी है उत्तर प्रदेश सरकार अगर इस प्रकार की दिखाई दे रहा कच्चे रास्ते तो यह भी अंदाजा लगया जा रहा कि विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार उजागर होता दिखाई देता नजर आ रहा है ।