अंडरपास की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद-विधायक

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2022
204


By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : जिला मुख्यालय स्थित मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग अंडरपास की मांग को लेकर भाजपा नेताओं का एक दल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिला।  प्राप्त सूचना के अनुसार सांसद ई०प्रवीण कुमार निषाद, विधायक अंकुर तिवारी और भाजपा नेता ई०सुधांशु सिंह ने मंगलवार की देर शाम भारत सरकार के रेलमंत्री से मिल कर आम जन व व्यापारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए ओवरब्रिज बनने के कारण  बंद हो गई क्रासिंग पर अंडरपास बनाने मांग का पत्र सौंपा। मिलने वाले दल में शामिल ई० सुधांशु सिंह ने बताया कि रेलमंत्री ने हम सभी की बातों को गौर से सुना और आश्वत किया शीघ्र ही आप सभी दिक्कतों का निदान हो जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?