महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2022
298

सेवराई : (गाजीपुर) सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में कैंप लगाकर अंत्योदय कार्ड धारकों एवं सर्वे सूची में चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संबंधित लेखपाल व सचीव मौजूद रहे। योजना का लाभ उठाते हुए क्रमबद्ध तरीके से अपने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरी की।सी.एच.वियरली जन सेवा केंद्र संचालक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर जियाउद्दीन खान ने बताया कि विभाग द्वारा करीब 100 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष सोमवार को सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में लगाए गए कैंप में 97 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड संबंधित कोटेदार के यहां चयनित अंतोदय राशन कार्ड धारकों एवं सर्वे सूची में शामिल लाभार्थियों के लिए बनाया जा रहा है। जिसके लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड राशन कार्ड की फोटोकॉपी के साथ स्वयं उपस्थित होना है। ऑनलाइन डाटा फीडिंग के बाद संबंधित लाभार्थी का फिंगरप्रिंट लेते हुए उसे डाटा के साथ अपलोड किया जाएगा।ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम खान ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना अन्तर्गत 4 मई से 18 मई तक चलने वाले अभियान के तहत गांव में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें गांव की आशा कार्यकर्ता संबंधित लेखपाल व सचिव उपस्थित रहे। अंतोदय कार्ड धारक का सर्वे सूची में शामिल करीब 97 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए गया। इसके बन जाने से गरीब कार्ड धारकों को स्वास्थ्य विषमताओं में इलाज हेतु करीब पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। इस दौरान कोटेदार मिनहाज खान, अकबर खान, आशा सविता देवी, रिज़वान खातून, रिंजु देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजिया, शकुंतला, शबनम, आरती, महिमा देवी आदि सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?