टेबलेट पाकर दमके विद्यार्थियों के चेहरे

By: Khabre Aaj Bhi
May 08, 2022
302


By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर(नवनीत मिश्र)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्नातक व परास्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम रविवार को मगहर में बने नोडल केन्द्र संत कबीर विद्यापीठ महाविद्यालय में जिले के विभिन्न कालेजों के  छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से दमक उठे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन से शिक्षा लेना बेहतर है। क्योंकि बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जो कि नेट द्वारा आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके पूर्व खलीलाबाद के उप जिलाधिकारी की उपस्थित में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव पूर्व छात्र हित में किए गए अपने वादे को पूरा कर रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद के प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी, शिव शंकर चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टुंग्पार के प्राचार्य डॉक्टर के. एम. त्रिपाठी, एपीएन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ०अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ०डी एन पाण्डेय, रीतेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, नीरज रॉव, कमलेश राय,आलोक कुमार, सुजीत कुमार, विजय सिंह और नोडल केंद्र के प्रबंधक राकेश मिश्र अपने सहयोगियों रत्नेश मिश्र, शिव नरायन वर्मा सहित लगे रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?