खाद्य विभाग के फर्जी अधिकारी बनाकर दुकानदारों से वसूली करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By: Khabre Aaj Bhi
May 06, 2022
230

गाजीपुर :  कासिमाबाद बाजार में गुरुवार को खाद्य विभाग के फर्जी अधिकारी बन दुकानदारों से वसूली करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम कासिमाबाद बाजार में एक दर्जन से ज्यादा खाद्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का पहचान पत्र लटकाए युवक दुकानदारों से धौस जमाकर उनसे नौ सौ रुपए की रसीद काट रहे थे। दुकानदारों को जब इन पर शक हुआ तो एक दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को  दी। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन फर्जी अधिकारियों में खलबली मच गई और मौका पाकर आधा से अधिक फर्जी अधिकारी भाग निकले। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उमाशंकर चौरसिया पुत्र नरसिंह चौरसिया निवासी ग्राम सोनबरसा थाना कासिमाबाद की लिखित तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर फर्जी अधिकारी बने पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से तीन फर्जी परिचय पत्र, एक फर्जी रसीद  (वेंटो ग्रीन स्किल प्राइवेट लिमिटेड) और एक बुकलेट बरामद हुई है।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम आनंद सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी बाराचवर गाज़ीपुर, पवन पांडेय पुत्र गजानंद पांडेय निवासी बभनौली जिला बलिया, आशीष यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी आमघाट बलिया, अतुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश भारती निवासी बड़ागांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर तथा आकाश सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी बाराचवर जिला गाजीपुर बताया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया और इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है अगर इस मामले में और लोग शामिल होंगे तो जल्द से जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?