पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, अवैध असलहे सहित नगदी व बाइक बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2022
315

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधीयों के  विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के माढूपुर पुलिया मोड़ के पास से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो पिस्टल, कारतूस, लूट के हजारों नकदी के साथ ही बाइक बरामद किया। 

गिरफ्त में आए बदमाश सब्जी कारोबारी से लूट की वारदात में शामिल थे। अभियुक्तों का चालान कर दिया।
मालूम हो कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर भांवरकोल थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह आज सुबह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर के सूचना मिली कि दो वांछित बाइक से शेरपुर के रास्ते गाजीपुर जाने वाले है। सूचना  मिलते ही भावरकोल थाना प्रभारी  बिना समय गवाये क्षेत्र के माढ़ूपुर पुलिया मोड़ पर पहुंच गए और वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। कुछ ही देर में बाइक सवार दो आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक घुमाकर भागने लगाने, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी  के दौरान दोनों के पास से 32 बोर का दो देशी पिस्टल, चार कारतूस, बाइक के साथ ही लूट का 4800 रुपया बरामद किया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों में क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी सुभाष पासी और यही का अमित राय शामिल है। उन्होंने बताया कि बीते 25 अप्रैल की शाम भांवरकोल थाना क्षेत्र के पाताल गंगा सब्जी मंडी में मौजूद क्षेत्र के महेशपुर निवासी थोक सब्जी व्यवसायी सबीउल्लाह उर्फ शीबू को गोली मारकर चार बदमाश करीब दो लाख रखा रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। यह दोनों भी इस वारदात में शामिल थे। एक लुटेरे की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। घटना से जुड़े चौथे लुटेरे की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?