तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2022
216

गाजीपुर : बरेसर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार की रात क्षेत्र के तिराहीपुर बैरियर के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के सामनों के साथ ही नकदी बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया।

थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रात में पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान तिराहीपुर बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। छानबीन में पता चला कि तीनों शातिर चोर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में करीमुद्दीनपुर थाना के क्षेत्र के बाराचवर निवासी राजू बनवासी उर्फ टिकर, परदेशी मुसहर और दिनेश बनवासी शामिल है। इनके पास से चोरी का एक विद्युत मोटर, हैण्डपम्प, दो जोड़ी पायल, एक कान की कील, एक जोड़ी कमरबंद, एक जोड़ी हाथ का छल्ला, दो रिंगदार बिछिया, एक चेन की जंजीर व 20700 हजार नकदी बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?