अपर निदेशक स्वास्थ्य ने किया औचक निरीक्षण महिला अस्पताल में मिली खामियां

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 26, 2022
162


ग़ाज़ीपुर  : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित अस्पतालों में सब ठीक चल रहा है या नहीं इसके लिए समय-समय पर आला अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अपर निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी के एसके उपाध्याय ने जिला पुरुष अस्पताल गोरा बाजार और जिला महिला अस्पताल मिश्र बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई तरह की कमियां मिली जिन्हें उन्होंने तत्काल उन कमियों को दुरुस्त करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि अपर निदेशक डॉ एसके उपाध्याय सबसे पहले जिला महिला अस्पताल पहुंचे जहां पर सफाई की व्यवस्था से नाराज दिखे । जिसके लिए उन्होंने सफाई हेतु सख्त निर्देश दिए इस दौरान वहां पर आने वाले मरीजों के पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसकी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा मरीजों के लिए कूलर और आरो लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएनसीयू वार्ड व अन्य वार्ड में एसी नहीं चल रहे थे जिसे तत्काल रिपेयर करा कर चालू कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वह जिला पुरुष अस्पताल गोरा बाजार पहुंचे जहां पर उन्हें निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला। उन्होंने जिला पुरुष अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर किया।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ तारकेश्वर ,डॉ सर्वजीत, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज आनंद मिश्रा ,सीएमएस पुरुष अस्पताल डॉ राजेश सिंह व अन्य मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?