सुभाकरपुर स्वास्थ्य मेले में 622 लोगों ने उठाया स्वास्थ लाभ

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 19, 2022
216


महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती की गोद भराई एवं बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन

ग़ाज़ीपुर  : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 18 से 23 अप्रैल तक जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में लगने वाले स्वास्थ्य मेला के क्रम में मंगलवार को सुभाकरपुर, मिर्जापुर ,बिरनो और कासिमाबाद में आयोजन किया गया। वही सुभाकर पुर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख शशि पाल सिंह उर्फ घूरा सिंह मौजूद रहे। इस स्वास्थ्य मेले में कुल 622 मरीजों को सेवा प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेला के लिए नोडल बनाए गए डीपीएम प्रभुनाथ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग तिथियों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा जनपद के अन्य विभागों के द्वारा भी अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों का स्टाइ लगाकर शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसी के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा भी स्टाल लगाया गया था। यहां पर आई हुई चार गर्भवती का गोदभराई एवं 5 साल से कम उम्र के 5 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में शासन के द्वारा आमजन के लिए निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई सभी योजना जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना साथ ही आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना भी इस मेला में शामिल रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुंशीलाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में करीब 1700 लोगों का टीकाकरण एवं 57 लोगों का कोविड-19 जांच भी कराया गया। इसके अलावा मेले में बाल विकास परियोजना ,युवा कल्याण ,खाद्य सुरक्षा व अन्य विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर बीपीएम सुरेंद्र यादव, जमुना प्रसाद बीसीपीएम, सतीश कुमार वरिष्ठ सहायक, अमित चौबे डी आर ए, बृजेंद्र कुमार, डॉ संजय जयसवाल, डॉ अभय सिंह, बृजेश कुमार यादव व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?