कक्षा 12 के छात्रों का हुआ विदाई समारोह

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 19, 2022
257


By : तनवीर खान

गाजीपुर : नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में दिनाॅक 19-04-2022 को सभागार में कक्षा-12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजन किया गया। 

जिसके मुख्य अतिथि चेयरमेन श्री के0पी0सिंह जी] श्रीमती शोभा सिंह जी] श्री नवीन सिंह] श्री प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन तहसीन आब्दि] राजेश जालान] अभिषेक सिंह तथा अमीना खातून के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के अवार्डो से सम्मानित किया गया] जिसमें गुडविल अम्बेसडर का अवार्ड डायरेक्टर श्री नवीन सिंह के द्वारा लावन्या ठाकुर] सनबीम आईडल का अवार्ड डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह के द्वारा अवनीश श्रीवास्तव एवं स्वामी विवेकानन्द अवार्ड प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी के द्वारा कक्षा- 12 के पम्मी यादव] मंजीत कुमार मोहन] मनीष यादव] सौम्या पाण्डेय] अंजली यादव और राहुल यादव को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ढोलिडा गीत] यादों का सहर] फ्यूजन डाॅन्स के द्वारा बच्चों ने मन मोह लिया। कक्षाध्यापकों द्वारा कक्षा-12 की कक्षाओं का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया गया] जिसमें छात्रों के समस्त विद्यालयी विवरण थे। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या तहसीन अब्दि ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सत्र 2021&-22 को मि0 फेयरवेल अमन केडिया व मिस फेयरवेल नमरा सामया ऐनुल को चुना गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह जी ने समस्त छात्रों] अध्यापकों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको शुभकामनायें प्रदान की] और छात्रों के आने वाले वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी, दीपक शा, सरोन जालान] तहसीन आब्दि] सानिया, सिदरा, सुब्धा, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, आशीष एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?