मासूम दो बच्चों व पत्नी की हत्या करने के बाद पिता ने लगाई फांसी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2022
250


गाजीपुर  : सोमवार को सादात थाना क्षेत्र के सादात नगर के  वार्ड संख्या दो ने परिवारिक कलह के चलते  एक 36 वर्षीय युवक द्वारा अपनी पत्नी व दो बच्चों का गला घोंट हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी कमरे के अंदर फासी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह दरवाजा नही खुला तो पडोसियों ने पुलिस को बुलाया फिर दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर का मंजर देख कर लो दंग रह गयें। शिवदास  सोनकर रेलवे स्टेशन पर ठेला लगाता था। उसकी शादी करीब आठ साल पहले रीना सोनकर से हुई थी।घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतको के संबंधियों से घटना के बारे में विस्तृत पूछ ताछ की। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुचे। घटना के कारणों की हर एंगल से जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।फिलहाल मौके पर पुलिस बल के साथ साथ लोगो की भारी भीड़ मौजूद है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि शिवदास सोनकर (36) ने अपनी पत्नी रीना (30) व दो मासूम बच्चों आरव (6) व सेजल (4) को हत्या कर घर मे फांसी पर लटकर आत्महत्या कर लिया गया है। शिवराज सोनकर नौकरी के लिएके लिए तैयारी कर रहा था और काफी दिन से फ्रस्टेड चल रहा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?