सांसद और विधायक की जन सुनवाई: अधिकारियों को दिए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2022
180

 By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : जनपद मुख्यालय स्थित डाक बंगला में सांसद ई० प्रवीण कुमार निषाद और खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने जन सुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना, कुछ का मौके पर ही निराकरण कराया, शेष को संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया है। इसी दौरान सांसद-विधायक ने आगजनी से फसलों के नुकसान पर जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित किसानों को शीघ्र फसलों का मुआवजा देने की बात कही। सांसद श्री निषाद ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। इस अवसर पर सांसद व विधायक अंकुर राज तिवारी ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अतिशीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, मजबूर आदि के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। जिले में विभिन्न योजनाओं के जरिए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जनता के समस्याओं का निवारण एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान व हित उनके लिए सर्वोपरि है।  एक अन्य समाचार के अनुसार युवा अधिवक्ता विशाल कुमार श्रीवास्तव के साथ वकीलों के एक दल ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान की माँग किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, ई०सुधांशु सिंह, सांसद प्रतिनिधि आनंद तिवारी, एडवोकेट विशाल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?