हज़रत शाह दादा जहागीर खां रहमतुल्लाह अलैह का मनाया गया उर्स,सालाना उर्स में अकीदत के साथ की गई चादर पोशी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 30, 2022
246


उसिया : (गाजीपुर )सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उसियां के हज़रत शाह दादा जहागीर खां रहमतुल्लाह अलैह का बिहार शरीफ के  अखिनी गांव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत साह दादा जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का उर्स सोमवार को पूरे अकीदत के साथ मनाया गया  उसिया गांव में उर्स पर बाद  नमाज फजर कुरानखानी के बाद गागर चादर कव्वाली के साथ पूरे उसिया गांव में  भ्रमण कराया गया।

कुरानखानी के बाद गुस्ल मुबारक हुआ मगरिब की नमाज के बाद अल्लाह हू अल्लाह का जिक्र करते हुए चादर हजरत साह दादा जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह पर चढ़ाया गया।इस मुबारक मौके पर क्षेत्रीय लोग ही नहीं, बल्कि जनपद के कोने सहित जिलों व प्रांतों से भी भारी संख्या मे जायरीनों की जमात जुटी रही। चेहरे पर नूर और दिल मे इंसानियत का पैगाम लिए पहुंचे अकीदतमंदों ने मजार पर सिर झुकाकर पूरे मुल्क के अमन-चैन की दुआएं मांगी ‌क्या हिन्दू और क्या मुसलमान इस दरबार मे पहुंचे लोगों की भीड़ ने इस जनपद की गंगा-जमुनी की तहजीबीयत को मोकाबिल रकता है।चादरपोशी के बाद मिलाद शरीफ के बाद नात खावो ने अलग अलग नात शरीफ पेश की। रात आठ बजे के बाद से दावत-ए-आम हुए। इसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सेदार बने। अंत में मुहम्मद मैनुद्दीन खान (सदर)व ज़ावेद खान (खादीम)ने सभी के प्रति शुक्रिया अदा की।उसिया गांव को यहां के बुजुर्ग शहीदों का गांव भी कहते हैं।इस गांव मे कई ऐतिहासिक मजार स्थित है।इस लिए उर्स मुबारक में दूर-दराज से लोग देश व प्रदेश से मुरादों के लिए इस मजार पर चादरपोशी के लिए आते हैं। हजरत दादा शाह जहागीर खां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनुद्दीन खान (सदर),ज़ावेद खान (खादीम),जियाऊलहक खान, खालीद खान, एकराम मास्टर, युसुफ खान, तौहीद खान दिवान,अनवारूल खान, नवाब खान, अकबर खान, इनाम खान, सरफराज खान, सज्जाद खान, नाजीम खान, सहित गांव के ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान पिन्टू व उसिया गांव के तमाम लोगों की भूमिका सराहनीय रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?