उपनिरीक्षक को 15 हजार घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2022
191

गाजीपुर : वाराणसी से आई  एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की सुबह जिले में पुलिस विभाग में जारी भ्रष्टाचार को लेकर कारवाई की। जमानिया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को 15 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है

जमानिया कोतवाली के गोपालपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह से एक मुकदमे में नाम निकालने के लिए एसआई ने 15  हजार की मांग की थी। कृष्ण  कुमार की ओर से बार बार निवेदन करने के बाद भी वह नहीं सुन रहा था इससे परेशान होकर कृष्ण कुमार सिंह ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी इस पर एंटी करप्शन टीम ने सोमवार की दोपहर शहर कोतवाली के राइफल क्लब के सामने पैसे देने के लिए बुलाया गया जैसे ही जमानिया एसआई ने पैसा लिया पहले से जाल बिछाया एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया । टीम की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में पूरी तरह से खलबली मची हुई है कार्रवाई की जानकारी होने के बाद इस प्रकरण में खूब चर्चा हो रही हैं आरोपी को विस्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में  निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, संध्या सिंह, आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, सुशील कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार भारतीय व चालक अश्वनी कुमार पांडे रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?