48 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 26, 2022
207

सेवराई :( गाजीपुर) गहमर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को  48 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

सेवराई चौकी इंचार्ज अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार की भोर में हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, शिवराज सिंह, कांस्टेबल संजय यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमण सील थे कि तभी जरिये मुखबिर की सूचना पर सतरामगंज बाजार के पास से शराब तस्कर को 48 पाउच 180ml अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम रामनारायण राजभर पुत्र मंगल राजभर निवासी ग्राम खंडवल थाना नगसर जनपद गाजीपुर बताया।जिसके विरुद्ध पुलिस ने मु0 अ0 सं0 71/22 धारा 60 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है। इस बाबत गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि एक शराब तस्कर को 48 पाउच अवैध 8 pm अंग्रेजी शराब के साथ सतराम गंज बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?