गहमर थाने में सपा - भाजपा आमने समाने

By: Md Shaukat
Mar 09, 2022
268

सेवराई : बारा के मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर हिरासत में लिए गए युवक युवतियों को छुड़ाने को लेकर सपा भाजपा समर्थक हुए आमने सामने जमानिया विधानसभा के गहमर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बारा गांव में फर्जी मतदान के आरोप में पांच युवतियों सहित दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंगलवार को जिनको छुड़ाने के लिए भाजपा और सपा समर्थक के बीच करीब 2 घंटे तक गहमर थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तीतर बीतर कर स्तिथि पर नियंत्रण पाया।

युवतियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। बारा प्रधान आजाद खां व पूर्व मंत्री पुत्र भी थाने पहुंचे। थोड़ी देर बाद निवर्तमान विधायक सुनीता सिंह और उनके पति परीक्षित सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर पकड़ी गई महिलाओं के छोड़ने का विरोध करने लगे। इस बीच दो घण्टे तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस ने आरोपीत युवकों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। वही गोड़सरा गांव के फतेह जूनियर हाईस्कूल मतदान केन्द्र पर दो युवकों को पुलिस ने शांति भंग मे चलान कर दिया।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?