सपा के रास्ट्रीय महासचिव रामगोपाल का जन्मदिन :भाईचारा या सियासी मजबूरी

By: Izhar
Jun 29, 2018
365

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के एक होटल में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने खुद अपने बड़े भाई व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का जन्मदिन समारोह आयोजित किया और शिवपाल ने रामगोपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर दोनों भाई रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर एक लंबे समय से आपस में चले आ रहे मनमुटाव को भी दूर किया. साथ ही पार्टी को यह संदेश दे दिया कि अब हम सब एक हैं.

इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि अब पार्टी और परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने अपने बड़े भाई रामगोपाल यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी. पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि देश में आजकल अघोषित इमरजेंसी का माहौल है. सूबे में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बीजेपी सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम सब लोग सब मिलकर देश में लगी अघोषित इमरजेंसी से लड़ने का काम करेंगे.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?