जमानियां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया कई गावों का दौरा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 18, 2022
235


सेवराई : (गाजीपुर)379 जमानिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फरज़ाना शमशाद ने दर्जनों गांव का जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना शमशाद नामंकन के बाद विधानसभा क्षेत्र के खिदिरपुर, मथारे, जमानिया कस्बा, नरियाव, मोहम्मदपुर सहित विभिन्न गाँव का दौरा किया। इस दौरान डोर टू डोर जनसंपर्क कर महिलाओं से मिली और उनसे कांग्रेस पार्टी के पंजा निशान पर वोट करने की अपील की। कहाकि 32 साल से गैर कांग्रेसी सरकारों ने जमानिया सहित उत्तर प्रदेश को बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित रखा है। भोजपुरिया अंदाज में कहती है जमानिया में का बा नाही यहां सड़क बा, ना अच्छा ढंग क कोई अस्पताल बा, ना कोई भी आधुनिक शिक्षण संस्थान बा, फिर किस मुह से विपक्षी पार्टियां वोट मागने आ रहे है। जनता को समझदारी दिखाते हुये इस बार के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन लाते हुए कांग्रेस को लाना होगा जिससे उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश का विकास हो सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?