यूरिया कालाबाजारी के मामले में गहमर के दो दुकानें की गई सीज

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2022
163

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर यूपी से बिहार ले जाई जा रही यूरिया के मामले में किसानों की निशानदेही पर गहमर के दो दुकानें की गई सीज, मचा हड़कंप।

जानकारी अनुसार बिहार प्रांत में यूरिया की किल्लत को दृष्टिगत रखते हुए वहां के किसानों के द्वारा सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर सहित विभिन्न इलाकों से बड़े पैमाने पर ट्रेनों के जरिए अवैध रूप से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही थी। मुनाफा खोर दुकानदारों के द्वारा इस कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा था। महीनों से चल रहे इस गोरख धंधे को देखते हुए रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने करीब 360 बोरी यूरिया जब्त करते हुए उसे थाने ले कर चली गई। वही कसानों द्वारा बताए गए दुकानदारों की निशानदेही पर कृषि अधिकारी ने गहमर के दो दुकानदारों को दोषी पाते हुए उनकी दुकानें सीज कर दी। जिससे संबंधित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में गहमर के दो दुकानदारों को दोषी पाया गया है जिन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सीज कर दी गई हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?