बसपा ने जारी की सूची जमानिया से परवेज खान को बनाया उम्मीदवार कार्यकर्ताओं में हर्ष,चुनावी सरगर्मीया बढ़ा

By: Izhar
Feb 13, 2022
386

सेवराई : (गाजीपुर) विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा द्वारा जारी प्रत्याशियों का लिस्ट में 379 जमानिया विधानसभा से परवेज खान के नाम पर मोहर लगा दिया गया है अब बसपा से परवेज खान सपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह और सत्तासीन विधायक भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह के खिलाफ मैदान में है।

गौरतलब हो कि बतौर बसपा कार्यकर्ता युसूफ परवेज विगत कई सालों से क्षेत्र में विधानसभा की तैयारियों में लगे हुए हैं। डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वही मुस्लिम बंधुओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है। ज्ञात हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ते हुए अतुल राय ने सपा प्रत्याशी को पीछे धकेल ते हुए दूसरे नंबर पर जगह बना लिया था। तब अतुल राय बाहरी प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे थे लेकिन मूल रूप से मुस्लिम बाहुल्य गांव उसियां के रहने वाले यूसुफ परवेज स्वयं मुस्लिम है। ऐसे में राजनीतिक जानकारों के द्वारा जमानिया विधानसभा में निर्णायक भूमिका निभाने वाले मुस्लिम वोटों के साथ साथ बसपा के बेस वोट के तहत परवेज खान के जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। नतीजा चाहे जो कुछ भी हो परवेज खान के बसपा से मैदान में आ जाने के कारण जमानिया विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां और बढ़ा दी है। आने वाला चुनाव परिणाम वाकई जमानिया के लिए बेहद रोचक होगा।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?