11 अदद अवैध असलहा के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,बाइक भी बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2022
189

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रीय अधिकारी जमानीया के निर्देशानुसार थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक 11 अवैध असलहा भी बरामद किया विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित/ वारंटी/ शातिर अपराधियों की चेकिंग के दौरान भक्सी का डेरा तिराहा रोड पर बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया गया ।तो वह अचानक पुलिस टीम पर फायर करते हुए पीछे मुड़कर भागने का प्रयास कियें। अभियुक्तों कि फिसल कर गिर जाने के कारण दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम अख्तर अंसारी पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम मुखरांव थाना कुछिला जनपद कैमूर भभुआ बिहार, महावीर पुत्र स्वर्गीय लालजी निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 11अवैध असलहा 10 जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस जिसमें 10 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद अवैध पिस्टल एक मोटरसाइकिल प्लेटिना UP 60 .j .1306 काले रंग जिस पर बैगनी स्टीकर तथा 1500 रूपये बरामद किया गया।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं012/2022धारा 307 भा0द0वि0 व3/25/27   आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?