पूर्व मंत्री को मिला जमानत,शासन-प्रशासन पर पूर्व मंत्री ने लगाया गंभीर आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2022
261


गाजीपुर : पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की जमानत को सीजीएम कोर्ट ने सोमवार को मंजूर कर लिया है। वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता रणजीत सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की जमानत मंजूर हो गयी है। ज्ञातव्‍य है कि पिछले दिनों भाजपा नेता ने धमकी देने के मामले में गहमर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। उसी मामले में कोर्ट ने आज उनकी जमानत मंजूर कर ली है। जमानत कराने के बाद पार्टी कार्यालय समता भवन पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी से चुनाव को चुनौती मानते हुए तन मन धन से लगने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लड़ाई अपने नेता  अखिलेश यादव के सम्मान की हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी गिला शिकवा मिटाकर  जनपद के सातों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलाया।उन्होंने भाजपा सरकार को लोकतंत्र संविधान एवं समाजवाद विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी निचले स्तर पर उतर सकती हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस भाजपा कार्यकर्ता से बातचीत का मेरा आडियो वारयल हुआ है, वह फेंक आईडी बनाकर मुसलमानों को अनाप-शनाप कहता है। उन्होंने कहा कि आडियो वायरल के मामले में भाजपा के इशारे पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कहा कि इस बार के चुनाव में प्रशासन की मंशा साफ नहीं दिख रही है। जमानियां विधायक वाहनों का काफिला लेकर चल रही है, लेकिन उसे प्रशासन आचार संहिता का उल्लंघन नहीं मानता है, लेकिन मुझे बेवजह आचार सहिंता के मामले में परेशान किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह  ने कहा कि भाजपा थाना लूटने और दंगा कराने वाली पार्टी है। जमानिया विधायक अपने लोगों में रुपया बांटकर चुनाव लड़ रही है। वह बालू का पैसा और अवैध खनन का पैसा वसूल कर विकास की देवी बनी हुई हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी खोज-खबर नहीं ले रहा है, लेकिन सपा के नेताओं को बेवजह आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है। अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई चरित्र नहीं है । वह सत्ता के अहम में चूर है । उसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं है । यदि लोकतंत्र, संविधान और इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप और समाजवादियों को अपने सम्मान को बचाना है तो हर कीमत पर भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करना होगा । प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, विवेक सिंह शम्मी, नसन खां, गोपाल यादव, राजेश यादव, सदानंद यादव आदि उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?