गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान ने 200 सौ जरुरतमंदों को वितरण किया कंबल

By: Izhar
Jan 26, 2022
201

सेवराई :(गाजीपुर) देहवल ग्राम पंचायत भवन पर 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान ने 200 जरूरतमंदों के बीच वितरण किया कंबल

ग्राम प्रधान इमामुद्दीन खान ने ग्राम पंचायत अंतर्गत नई बस्ती देहवल, ककरही डेरा और हुसैनाबाद में करीब 200 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि इस हाड कप कपाती ठंड से बचने के लिए यह कंबल असहायो का सहारा बनेगा। उन्होंने अन्य सक्षम लोगों से भी आगे आकर असहाय जरूरतमंदों के बीच उनकी मदद करने की अपील की है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?