हजारों मरीज ले चुके हैं लाभ डॉक्टर राजेश सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 25, 2022
189

By : मो.तनवीर खान

गाजीपुर : स्‍वास्‍थ्‍य सेवा स्‍वस्थ समाज के तत्‍वावधान में सिंह लाइफ केयर हास्पिटल एवं नर्सिंग कालेज के तहफ से आयोजित नि:शुल्‍क परामर्श एंव दवा वितरण कैम्‍प का आयोजन प्राइमरी स्‍कूल अन्‍हारीपुर सोनवल में किया गया। जिसमे 321 मरीजों का चेकअप करने के साथ दवाये भी वितरित की गयी। जिसमे वाराणसी के प्रसिद्ध आर्थो के डाक्‍टर अभिनय कुमार सिंह एवं डा. मृत्‍युंजय सिंह, सर्जन डा. धीरज सिंह, एवं डाक्‍टरों की टीम द्वारा सम्‍बंधित मरीजों को उचित परामर्श के साथ-साथ दवाएं भी वितरित की गयी। इस कैम्‍प का उद्घाटन सिंह लाइफ केयर हास्पिटल एवं कालेज की डायरेक्‍टर डा. अनुपमा सिंह ने दीप प्रज्‍जवलित करके किया। कैम्‍प का समापन आलोक सिंह यादव, अरुण यादव, मुलायम यादव ने समस्‍त डाक्‍टरों के साथ पूरी मेडिकल टीम का धन्‍यवाद करते हुए किया। इस मौके पर अभिनय कुमार सिंह, डा. मृत्‍युंजय सिंह, डा. धीरज सिंह, डा. आनंद दूबे, डा. चंद्रशेखर यादव, गुप्‍तेश्‍वर कश्‍यप, संजय यावद, सत्‍यसाखी खरवार, एवं नर्सिंग कालेज के इंर्टन्‍स आदि उपस्थित थे। समापन के समय डा. अनुपमा सिंह ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवा स्‍वसथ समाज के तहत इस पूरे जनपद में ऐसे कैम्‍प कर रहे हैं। जिसमे जनपद के लोगों को स्वास्थ्‍य सम्‍बंधित लाभ एवं उचित जानकारी मिलती रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?