2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-

By: Izhar
Jan 08, 2022
251

लखनऊ : करोना और आमेंक्रोन के खतरे के बीच देश में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का चुनाव आज ऐलान कर दिया है ।उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी 2 फरवरी 20 फरवरी 23 फरवरी 27 फरवरी 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगा। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं यहां कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इन सभी राज्यों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगें।

सुरक्षित चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता: चुनाव आयोग

1500 की जगह एक बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता होंगे पहली बार वोट देने वालों की संख्या 24लाख से ज्यादा:चुनाव आयोग पोलिंग स्टेशनों में 16% का इजाफा: चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान--

देश के 5 राज्यों में आचार संहिता लागू

यूपी समेत 5 राज्यों में आचार संहिता लागू।

हवा की ओट लेकर भी चिराग,जलता है- CEC

कोविड को CEC साहब ने शायरी से डराया !!

रात 8 से सुबह 8 तक कोई कैम्पेन नहीं होगा,कैम्पेन कर्फ़्यू रहेगा- CEC

चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू – CEC

चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों को अलर्ट किया।

सी विजिल एप के जरिये चुनाव आयोग से कोई भी शिकायत कर सकता है उस पर आयोग तत्काल कार्यवाही करेगा। 90 आब्जर्वर चुनाव पर पैनी नजर रखेंगे। -- आयोग

उम्मीदवार को अपनी आपराधिक हिस्ट्री टीवी चैनल व अखबारों मैं तीन बार प्रकाशित करवानी होगी  -- आयोग

राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवार की क्रिमनल हिस्ट्री अपनी पार्टी के बेबसाइट के होम पेज पर डालनी अनिवार्य होगी -- आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान--

देश के 5 राज्यों में आचार संहिता लागू यूपी समेत 5 राज्यों में आचार संहिता लागू।

*चुनाव आयोग की बड़ी बातें*

उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं-CEC

सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामांकन-CEC

उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं-CEC

सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामांकन-CEC

बड़ी ख़बर

चुनाव की तारीखों का एलान यूपी की 403 सीटों पर मतदान होगा 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कर रहे पीसी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस कोरोना में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण-CEC

राज्यों के साथ कई दौर की बैठक हुई—CEC

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई-CEC

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बातचीत-CEC

चुनाव को लेकर सभी दलों की राय ली-CEC

इस बार 18.34 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट-CEC

यूपी में 29% मतदाता पहली बार करेंगे मतदान-CEC

थर्मलस्कैनिंग, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था-CEC

महिला वोटरों की भागीदरी बढ़ी-CEC

पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे-CEC

सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं-चंद्रा

चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू – CEC

चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों को अलर्ट किया।

डोर टू डोर कैम्पेन में सिर्फ 5 लोग रहेंगे..

चुनाव में धांधली को रोकने के लिए एप बनाया गया है। एप के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे। CIVIGIL एप के जरिए समस्या या शिकायत दर्ज की जाएगी: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

#ElectionCommission #Election2022

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान

मतदान कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी मतदान का एक घंटे समय बढ़ाया गया – CEC

*चुनावी रैलियों और रोड शो पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध-CEC*

10 फ़रवरी को UP में पहले चरण का चुनाव।

5 राज्यों में 7 चरण में होंगे चुनाव।

14 जनवरी से नोटिफिकेशन पहला चरण।

यूपी में दूसरा फेस पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में होगा पहला फेस का चुनाव 21 से 2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-

प्रथम चरण-10 फरवरी,द्वितीय चरण-14 फरवरी,तृतीय चरण-20 फरवरी,चतुर्थ चरण-23 फरवरी,पांचवा चरण-27 फरवरी ,छठा चरण-3 मार्च, सातवां चरण-7 मार्च 10 मार्च को होगी मतगणना । 

पहले चरण का मतदान:  शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ

 दूसरा चरण: सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर

 तीसरा चरण- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर

 चौथा चरण- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा

पांचवा चरण- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज

छठां चरण- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया

 सातंवा चरण- आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र,।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?