पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, बाइक और तमंचा कारतूस बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2022
271

गाजीपुर :पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत सादात थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस के साथ ही चोरी की बाइक बरामद किया।   उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान क्षेत्र के कटया मोड़ ग्राम सरदरपुर के पास एक बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश क्षेत्र के बरवाकला निवास आनंद कुमार है। उसके पास से बरामद बाइक चोरी की है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?