पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर तस्कर,करोड़ों की हेरोइन बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2022
196

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर कुशल निर्देशन क्षेत्रीय अधिकारी नगर गाजीपुर के पर्यवेक्षण में सदर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार मौर्या और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को गुरुवार की रात बड़ी सफलता मिली। उसने चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त शातिर किस्म के हेरोइन तस्कर है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में करोड़ों की हेरोइन आदि बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या हमराहियों के साथ लंका मैदान के गेट तीन के पास रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव और क्राइम ब्रांच के एसआई राकेश कुमार टीम के साथ ही वहां पहुंच गए। इसी बीच करीब पौने 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहनों से कुछ लोग भारी मात्रा में हेरोइन लेकर जा रहे है। इस पर तत्काल पुलिस टीम ने इसकी सूचना सदर सीओ ओजस्वी चावला को दी । इस सूचना पर पुलिस टीम गाजीपुर-मऊ मार्ग पर बिलैचिया तिराहा के पास पहुंच गई और वाहनों की चेकिंग शुरु कर दिया। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने दोनों चारपहिया वाहनों को रोका गया। दोनों वाहनों में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 3 किलो हेरोइन, 3 बाल्टियों में रखा क्रूड आयल 15 किलो ग्राम, 6 मोबाइल, 1130 नकदी बरामद किया गया। पुलिस ने जाइलोऔर स्वीफ्ट डिजायर वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया। फंदे में आए तस्कर सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी निवासी जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना, सकरताली निवासी प्रेमचंद भारती, नोनहरा थाना के चक फरीद निवासी विनय कुमार उर्फ बिट्टी और जौनपुर जिले के जफराबाद थाना देवतली कला निवासी अमित कुमार मिश्र उर्फ सोनू शामिल है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लम्बे समय से हेरोइन तस्करी के कार्य में लिप्त है। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के पुरस्कृत करने की घोषणा की


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?