वरिष्ठ पत्रकार की मां की छठवीं पूर्ण तिथि बड़े श्रद्धा से मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2022
239


By. खान अहमद जावेद

  गाजीपुर :  दुनिया में सब कुछ मिल सकता है लेकिन मां नहीं मिल सकती है lइसी श्रद्धा को देखते हुए जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध शहीदी गांव  शेरपुर कला  के निवासी वरिष्ठ पत्रकार सहारा न्यूज नेटवर्क के सीइओ व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय की माता विद्वता व वेद पुराणों की मर्मज्ञ तथा सात्विक विचारधारा की पोषक,धर्मपरायण व आजीवन ईष्वरीय सत्ता में विश्वास रखने वाली स्व  राधिका देवी की छठवी पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में मनाई गई। इस मौके पर उनके परिजनों द्वारा उनकी स्मृतिशेष प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि माता स्वo राधिका देवी बहुत ही विवेकशील व विद्वान थीं उन्हें धार्मिक कार्यो में बड़ी रुचि रहती थी।

अपने जीवन मे वह गरीबों पर सदैव मदद करती रहीं।इतना ही नहीं परिवार संचालन का भी गुण उनमें समाहित था। शुक्रवार को उनकी छठवी पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा उनकी आत्मा की शान्ति के लिये गांव के विद्वान पण्डित देवानंद उपाध्याय की अगुवाई में पूजा-पाठ किया गया। तथा सुबह में दिवंगत आत्मा की सदगति हेतु सामूहिक सुंदर पाठ का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर उनके परिजनो व सगे सम्बन्धियों द्वारा उन्हें बड़े ही भावपूर्ण व श्रद्धापूर्वक नमन करते हुये श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

अष्ट शहीद इंटर कालेज प्रबंधक अवधकिशोर राय ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके नंद किशोर राय, डॉ॰ निरंजन राय,दीनबंधु उपाध्याय, शिक्षक नेता दिनेश चंद्र राय, राकेश राय, नरेंद्र राय, मदन दुबे, विनोद राय, डॉ॰ राधेश्याम राय, मुन्नन राय, विनोद उपाध्याय, बिक्कू ,आशिष राय,विकास राय, अखिलेश राय,शिक्षक पारसनाथ राय, कमलेश यादव, पत्रकार अजय कुमार यादव ,बब्बू राय, डॉ॰शरद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?