किया गया नए वर्ष का स्वागत स्कूल के बच्चों द्वारा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 04, 2022
179

 

By. KhanAhmadJawaid

 गाजीपुर:  मुहम्मादाबाद तहसील अंतर्गत चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में नव वर्ष के पावन बेला पर विद्यालय के शिक्षक व  बच्चो  ने  जश्न मनाया।इस अवसर पर विद्यालय का नाम लिखा बैनर व गुब्बारे पर हैप्पी न्यू इयर्स अंकित था जो एक साथ सैकड़ो गुब्बारे में स्कूल का बैनर बाधकर आकाश में छोड़ा गया। यह दृश्य को देखकर लोग खूब कैमरा में कैद किए। स्कूल के आसपास का मौहाल आनन्दमयी हो गया। इसके बाद स्कूल परिसर में नया साल का स्वागत करते हुए ईश्वर का प्रार्थना करते हुए लोगो के लिए खुशी और समृद्धि लाए इसकी कामना की।इस अवसर पर निदेशक नवीन कुमार राय,प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ,मधाई सरकार ,सईदा ,सतीश ,यूसुफ ,दीपमाला ,पंचम राय ,रेनु, अभयनारायन ,रीना ,आलोक ,संजय ,वीरू ,रजनीकांत ,साधू आदि उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?