कश्ती ए उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

By: Izhar
Dec 29, 2021
237

By :विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर ) कश्ती ए उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा गोड़सरा के फतेह जूनियर हाईस्कूल पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष तबरेज खान ने बताया कि कश्ती ए उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा बच्चों के प्रतिभा को निखारने एवं उनके अंदर सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्टार्टअप के ट्रेनिंग के अलावा स्किल डेवलपमेंट गवर्नमेंट जॉब, प्राइवेट जॉब पाने की ट्रेनिंग के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद एवं रचनात्मक अभिव्यक्तियों का विकास करना मुख्य ध्येय हैं। गोड़सरा फतेह जूनियर हाईस्कूल पर आयोजित चित्रकला में कक्षा 1 से 5 तक के कुल 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के द्वारा बनाये गए चित्रकला को शिक्षकों के निर्णायक मंडल ने विजेता और उप विजेता का चयन किया। सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्ष हाजी राफीउल्लाह खान, दानिश खान, मिनहाज खान, वसीम रजा, फकरे आलम, कासिफ अली, आदि शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सय्यद तनवीर अहमद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?