सांसद अफजाल अंसारी एवं विधायक मुख्तार अंसारी के शुभचिंतकों ने 8700 गरीबों में कंबल बांटे

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 29, 2021
266

 

By : Khan Ahmad Jawaid 

गाजीपुर : जनपद गाजीपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन सुभानउल्लाह अंसारी 16 वी और माता राबिया बेगम की चौथी पुण्यतिथि पर जनपद गाजीपुर मऊ एवं घोसी क्षेत्र में सुबह के वक्त मस्जिदों मदरसों एवं फाटक पर कुरानखानी का प्रबंध था ।  इस अवसर पर काफी संख्या में इन स्थानों पर गरीब ,यतीम लोगों को भोजन के साथ साथ इन्हें कंबल देकर ठंड से बचाने का प्रयास किया गया। मोहम्मदाबाद कस्बे में स्थित फाटक पर लगभग 2500 ,घोसी मैं बच्चे लाल राजभर व रंजीत सिंह के नेतृत्व में 3100 एवं जनपद मऊ में पिंटू मौर्य व दिनेश यादव के नेतृत्व में 3100 कंबल बांटे गए । सुबह से ही कुरान पढ़ने वालों का तांता लगा हुआ था। कुरान पढ़ने के बाद परिवार के मुख्य सदस्यों द्वारा फूलों का चादर प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद अफजाल अंसारी ,पूर्व विधायक   शिबगतुल्लाह अंसारी ,अब्बास अंसारी, सलमान अंसारी, मन्नू अंसारी ,असलम अंसारी, चेयरमैन मोहम्मदाबाद शमीम अहमद, चेयरमैन बहादुरगंज रियाज अंसारी, राम कृत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, रामजी राय, जय गोविंद राय, शंभू सिंह अकेला, मुन्ना यादव गाजीपुर,  लुटूर राय,  रामनाथ ठाकुर बलिया, विजय यादव पूर्व एमएलसी ,कैलाश पांडे सिद्धावना, उमाशंकर कुशवाहा पूर्व विधायक, भानु सुनकर पूर्व विधायक, वीरेंद्र सिंह, बृजेश जयसवाल, नगीना यादव के साथ-साथ काफी संख्या में  जनपद के प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति देखी गई । इस अवसर पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि  इन गरीबों की दुआओं से दुश्मनों के लाख कोशिश के बाद पूरा परिवार बच्चा हुआ चला आ रहा है lइसलिए इस ठंडक के मौसम में इन गरीबों को सर्दी  से बचाने का एक छोटा सा प्रयास  हैl इस सर्दी के मौसम में जिसको जितनी हैसियत है सहायता करनी चाहिए ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?