सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को बसपा नेता परवेज खान ने शील्ड एवं मैडल देकर किया सम्मानित

By: Izhar
Dec 26, 2021
199

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) नवयुवक उमंग सेवा समिति के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम आए छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।सेवराई तहसील क्षेत्र के धनाढ़ी गांव में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा नेता मुहम्मद परवेज खान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के कुल 182 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 50 प्रश्नों के उत्तर निर्धारित डेढ़ घंटे में देने थे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि बसपा नेता परवेज खान ने शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कहांकि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक और तार्किक ज्ञान का बढ़ोतरी होता है। बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने का हौसला बढ़ता है। बच्चे हमारे आने वाले कल के भविष्य हैं अगर इन्हें बेहतर शिक्षा और संसाधन दिए गए तो इन्ही बच्चों में से कोई अब्दुल कलाम तो कोई कल्पना चावला बनता है। आज के परिवेश में शैक्षिक व्यवस्था निचले स्तर पर हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बच्चों की परिजनों से अपील करते हुए कहाकि बच्चों के शिक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा की जानकारी देना भी जरूरी है। इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, प्रभुनाथ गुप्ता, आनंद, राकेश, सत्येंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अविनाश सिंह, ओमवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?