रेल पथ अभियंत्रण अभियंता एम एस शर्मा का तबादला!

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2018
319

गाजीपुर। दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर रेल पथ अभियंत्रण महकमा के वरीय अनुभाग अभियंता एम एस शर्मा का तबादला वरीय अनुभाग अभियंता स्पेशल बक्सर के पद पर मंगलवार को हो गया।श्री शर्मा के स्थान पर यहीं पर जे ई पद पर कार्यरत अखिलेश्वर प्रसाद को वरीय अनुभाग अभियन्ता पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। उक्त आशय का पत्र सीनियर डी पी ओ पूर्व मध्य रेलवे दानपुर मंडल द्वारा जारी किया गया है।अपनी ईमानदार छवि और तेज तर्रार अधिकारी की पहचान रखने वाले श्री शर्मा के तबादले की सूचना पर स्थानीय रेलपथ अभियंत्रण महकमा से जुड़े कर्मचारी भी अवाक रह गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?