To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : बच्चों को कुपोषण के साथ ही कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आगाज किया गया। इस अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर किया। इस दौरान उन्होने नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। यह अभियान अगले साल 21 जनवरी तक चलाया जाएगा। सरिता अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी बेहतर देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अभियान में सभी नौ माह से पाँच वर्ष तक बच्चों को विटामिन ए की खुराक जरूर पिलाएँ जिससे उन्हें कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि संभावित तीसरी लहर का खतरा होने के कारण अब स्वास्थ्य विभाग बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में जुट गया है। बुधवार से जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में बाल पोषण माह का शुभारंभ किया गया। गुरुवार से एएनएम व आशा घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाएंगी और विभिन्न बीमारियों के टीके भी लगाएंगी । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में नौ माह से 12 माह तक के बच्चों की संख्या 27,311, डेढ़ साल से दो साल तक के 1.17 लाख और दो साल से पाँच साल तक के बच्चों की संख्या 3.22 लाख है। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाने से उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि जिनके बच्चे विटामिन ए की खुराक अब तक नहीं पिए हैं। उन्हें इस बार किसी भी हालत में विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार, एसीएमओ डॉ डी पी सिंहा, डीपीएम प्रभु नाथ, वरिष्ठ लिपिक अमित राय, चिकित्सा अधिकारी डॉ इशानी वर्धन, सीडीपीओ सदर के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers