फोन कर पूछा आधार-एटीएम का डिटेल, उड़ा लिए खाते से 60हजार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2018
352

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान ग़ाज़ीपुर।सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी निवासी राजकुमार बरनवाल की पत्नी किरन के माबाईल पर सोमवार की दोपहर को फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर उनका आधार व एटीएम नंबर पूछकर, कुछ ही देर में उनके खाते से 60 हजार रूपये साफ कर दिया। मामले में थाने आने के बाद भी पुलिस का असहयोगात्मक रूख देख पिड़ित घर लौट गया। राजकुमार की पत्नी किरन ने बतया कि सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे उनके मोबाईल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को बैंक कर्मी बताते हुये महिला से कहा कि खाते से आधार लिंक कराना जरूरी है, इसके लिये अपना आधार व एटीएम नंबर बताईये। इसपर महिला ने उसे अपना आधार व एटीएम नंबर बता दिया, जिसके थोड़ी देर बाद किरन के मोबाईल पर खाते से 60 हजार निकाले जाने का मैसेज आ गया। जब महिला ने अपने पति राजकुमार को उक्त मैसेज दिखाया तो उसके पढ़ने के बाद दोनों के होश उड़ गये। उन्हे पता चला की उनके यूबीआई के बैंक खाते से किसी ने तीन सौ रूपये छोड़कर उसमें से 60 हजार रूपये उड़ा दिये है। जिसके बाद पति पत्नी दोनों स्थानीय थाने पहुंचे, जहां उन्होने मौखिक रूप से अपनी आप बिती पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस का असहयोगात्मक रवैया देख दोनों बिना कोई तहरीर दिये वापस लौट गये। किरन के पति राजकुमार ने बताया कि उन्होने बेटी की विदाई में सामान देने के लिये दूसरे से उधार लेकर खाते में उक्त पैसे डाल रखे थे। कहा हमें तो कुछ सूझ ही नही रहा है कि अब हम क्या करें। कहा पुलिस को सूचना दिया, लेकिन उनका रवैया देखकर ऐसा लगा की यहां हमारा मुकदमा नही लिखा जायेगा, पुलिस हमारी तहरीर लेकर उसे कूड़ेदान में फेंक देगी। कोतवाल शरद चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिलेगी तो कार्यवाई की जायेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?