सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन: बीटीएसएस ने दी श्रद्धाजंलि

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 08, 2021
388

संत कबीर नगर  : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में भारतीय सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है। हादसे में बिपिन रावत की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत समेत 13 लोगों के दुखद निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन पर भारत तिब्बत समन्वय संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल ने विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। उनके व्यक्तित्व में गजब का साहस और राष्ट्र के प्रति अथाह प्रेम था। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरी, विजय मान, द्विक्षेत्र संयोजक विवेक सोनी, रामकुमार सिंह, अध्यक्ष, गोरक्ष प्रांत, शिवेन्द्र विक्रम सिंह, महामंत्री, गोरक्ष प्रांत, श्रीकांत मणि त्रिपाठी, विजय सिंह संत, अमर राय उर्फ कृष्ण चन्द्र, डॉ०आलोक कुमार दूबे, शिवाकांत ओझा, द्विजेन्द्र बहादुर सिंह, आदर्श ओझा, सत्यपाल सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, नवनीत मिश्र, सहसंयोजक, प्रचार व आईटी प्रभाग, डॉ० हरिद्वार शुक्ल, संयोजक, शोध व विकाश प्रभाग, सतीश सिंह, हरिहर प्रसाद पाण्डेय, अलंकार कौशिक, डॉ० दिग्विजय नाथ पाण्डेय, रामजनम सिंह, संरक्षक, अरविंद विक्रम चौधरी, प्रांत संयोजक, इंद्रजीत मिश्र (पूर्व सांसद)प्रांत संरक्षक, पवन कुमार, डॉ० सोनी सिंह, डॉ० दिव्या रानी सिंह, श्रीमती अनिता जय सिंह, देवशरण सिंह, शशिमौलि पाण्डेय, विनय कुमार पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, श्री प्रवेश कुमार वरुण, शम्भू कुमार मिश्र, विनय कांत मिश्र, डॉ० दुर्गा प्रसाद सहित अनेक लोगों ने नमन करते हुए शोक व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?