योगी सरकार में है हिम्मत तो हिरासत में मौत के घटना की न्यायिक जांच कराये-: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2021
203

By  : खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : शव के साथ रामलीला मैदान जमानिया मे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा, कि हिरासत में मौत के जिम्मेदार कोतवाल को जिला प्रशासन और योगी सरकार बचाने में लगी है पुलिस अधीक्षक का बयान पुरी तरह से तथ्यहीन और कोतवाल जमानियां के कुकर्मों पर पर्दा डालने वाला है भाकपा (माले)कत ई बर्दाश्त नहीं करेगी। उमाशंकर कुशवाहा के परिवार को इंसाफ दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी। वहीं बेटाबर कला से लाश लेकर आ रहे परिवार की महिलाओं को ग्रामीण गरीबों  भाकपा( माले)  जिला सचिव रामप्यारे राम को प्रशासन ने मथारे चट्टी पर रोक लिया। वहीं उपजिलाधिकारी/डीएम को सम्बोधित मांग पत्र एसडीएम जमानियां, तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को संबोधित मांग पत्र सौंपा गया। आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर लाश का अंतिम संस्कार किया गया। भाकपा (माले) के कार्यालय सचिव योगेन्द्र भारती उदयनरायन भीमसेन,जगबली राजभर,विजयी वनवासी राजनरायन कुशवाहा, जमुना वनवासी, मुराली बनवासी,रामनगीना पासी, मुन्ना बिंद,लालू बिंद मृतक की पत्नी बेटियांऔर   भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?