हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आगाज़

By: Izhar
Jul 01, 2021
505

सदर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ


गाजीपुर : संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ वृहस्पतिवार को जिला अस्पताल पर सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। यह अभियान ३१ जुलाई तक चलाया जाएगा । इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संचारी रोग नियंत्रण को लेकर गांव-गांव पहुंच कर इसके बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देंगी और इसके बचाव के उपाय के बारे में भी बताएंगी।

इस दौरान सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान ने लोगों को मच्छर जनित रोगों से सावधान रहने के बारे में बताया । इस अवसर पर उन्होंने एक जुलाई  को मनाए जाने वाले डॉक्टर डे को लेकर जनपद के सभी डॉक्टरों को बधाई दी । नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी संचारी रोग कैसे पनपते हैं और इसके क्या नुकसान होते हैं जिसके बारे में भी विस्तृत रूप से लोगों को बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इससे जागरुक होकर ना सिर्फ हम स्वयं को बल्कि आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर बचा सकते हैं। उन्होंने १२ जुलाई से २५ जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के बारे में भी बतलाया कि घर घर आशा और आंगनबाड़ी जाएंगी और परिवार में रहने वाले लोगों के बारे में डाटा एकत्र करेंगी। जिसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है । ऐसे मे परिवार के लोगों और उनके रोगों के लक्षण के बारे में भी जानकारी देकर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कोविड-१९  वैक्सीनेशन के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक टीकाकरण करा कर इस महामारी से बचाव करें।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि यह अभियान में पंचायती राज विभाग ,नगर पालिका, कृषि ,पशुपालन, ग्राम्य विकास ,,आईसीडीएस ,दिव्यांग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम और शिक्षा विभाग के सहभागिता से चलाया जाएगा । दस्तक अभियान में आशा और आगनबाड़ी घर-घर जाकर बुखार के लक्षण, टीबी के लक्षण, कालाजार के लक्षण एवं आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर उसका पूरा डाटा विभाग को उपलब्ध कराएगी, जिससे कोविड-१९ व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का समय से इलाज कराया जा सके। इस दौरान कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी भी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं पर रहेगी। इसके साथ ही साथ डेंगू और मलेरिया से बचाव का प्रचार व प्रसार भी इन के माध्यम से किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य, एसीएमओ डॉ मनोज सिंह , डॉ प्रगति कुमार ,डॉ के के वर्मा ,अंकिता त्रिपाठी, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी संजीव सिंह, दीपक राय, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय, ईओ नगर पालिका लालचंद सरोज, डीपीओ दिलीप कुमार पांडे, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, सूचना अधिकारी राकेश प्रजापति ,प्रभारी पशुपालन अधिकारी रविंद्र प्रसाद के साथ ही यूनिसेफ के रीजनल हेड प्रदीप विश्वकर्मा और जनपद के प्रभारी अजय उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?