सर्विलांस और स्वाट टीम ने ४० गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप

By: Izhar
Jun 08, 2021
267


गाजीपुर:पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत सर्विस लांस सेल्फ को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है पुलिस की बेहतरीन कार्यों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के ४० लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

सर्विलांस और स्वाट टीम ने ४० गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया। मोबाइल हाथ में आते ही सभी ने एक साथ सर्विलांस टीम को थैंक यू बोलकर आभार व्यक्त किया। बरामद मोबाइलों की बाजार में ६ लाख ५० हजार रुपये कीमत बताई जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने भी पुलिस टीम की कार्यों की सराहना की है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अपने गुम हुए मोबाइल बरामद करने की मांग की थीइसपर सर्विलांस/साइबर सेल, स्वाट टीम संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस की मदद से लगातार प्रयासरत थे।

एक-एक कर सभी आवेदन पत्रों की पड़ताल कर २४ घंटे इस पर निगरानी रखी जाती थी। विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा कुल ४० मोबाइल बरामद किया गया। प्रार्थना पत्रों पर दिए नंबर पर कॉल कर सभी को इसकी जानकारी दी गई और आवेदकों को मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया।

बरामदी टीम में सर्विलासं सेल और क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी विनीत राय संजय कुमार पटेल, रामभवन ,प्रेमशंकर सिंह, रामप्रताप सिंह, भाईलाल सोनकर ,विनय यादव ,संजय सिंह रजावत,दिनेश यादव,संजय प्रसाद,विकास श्रीवास्तव,अशुतोष सिंह,चंदनमणी त्रिपाठी,और ओमप्रकाश सिंह शामिल थें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?